महराजगंज : कोल्हुई थानाक्षेत्र के बहादुरी बाजार में एक बाइक बेकाबू होकर सड़क के किनारे लगे रोड साइन बोर्ड से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक घायल हो गया। घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ही ग्राम मैनहवा टोला बनरही निवासी रामनरेश चौरसिया का बेटा सोनू पड़ोसी रामचंद्र गुप्ता के बेटे सोनू के साथ बाइक से शुक्रवार को गैस सिलेंडर लेने निकला था। दोपहर दोनों बाइक से सिलेंडर लेकर घर वापस लौट रहे थे कि इसी बीच बहदुरी बाजार के पास सड़क के किनारे लगे एक दुकान के बोर्ड में बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरी बाजार पहुंचाया, जहां बाइक चला रहे सोनू पुत्र रामनरेश चौरसिया को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है। थानाप्रभारी रामसहाय चौहान ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें