बस्ती : कलवारी थाना क्षेत्र के धोबहट में रोटावेटर में फंसकर एक मासूम की मौत हो गई। धोबहट निवासी सुरेन्द्र यादव बारिश के बाद गन्ने की गुड़ाई के लिए अपना ट्रैक्टर को लेकर गए। साथ में ट्रैक्टर पर भतीजा भी बैठा था।
अचानक वह गिरकर रोटावेटर में फंस गया। सुरेन्द्र ने बताया कि गन्ना जोतने के लिए जाते समय उनके साथ पांच वर्षीय भतीजा अंशुल और उनकी बेटी आयुषी भी ट्रैक्टर पर बैठी। जुताई करते समय अंशुल अचानक ट्रैक्टर से पीछे की तरफ गिर गया। बेटी आयुषी चिल्लाई।
जब तक ट्रैक्टर रोका जाता तब तक भतीजा रोटावेटर में फंस गया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। थानाध्यक्ष कलवारी संतोष कुमार सिंह ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अंशुल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें