चौरी चौरा, अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के तहसिल प्रभारी भुवनपति निराला ने कहा कि सरकार द्वारा जो यह निर्णय लिया गया है कि 20 अप्रैल से फ्रीज,टीवी, कुलर, मोबाइल व रेडीमेड गारमेन्ट ओनलाईन अमेज़न, फ्लिप्कार्ट व स्नेपडील से ग्राहक ओनलाईन खरीद सकेगे
जो कि व्यापारी हित मे व्यापारी के साथ नाइंसाफी होगी lसरकार यह भली भाँति जानती है कि
पिछले दो-तीन महिनो से पुरे भारतवर्ष में हर गांव, शहर में हर छोटे बड़े दुकानदारों ने अपने शोरुमो व गोडाउनो में जो माल रखा है उसका क्या होगा, एक-दो माह में फ्रीज- कुलर का सीजन भी खत्म हो जायेगा व्यापारी बर्बाद हो जाएगे
भुवनपति निराला ने सरकार से निवेदन किया है की कृपया आनलाईन कम्पनियों से खरीदी का आदेश वापस लेने कि कृपा करे l
सभी छोटे बड़ व्यापारी व हर भारतवासी करोना वायरस के इस महामारी मे पुरे तन मन धन से खुलकर सरकार के साथ है l
सरकार से निवेदन है कि हर गांव व शहर के व्यापारी को अपना माल बेचने का निर्णय समय की पाबंदी कै हिसाब से आदेश करने कि कृपा करे lआनलाइन न होकर आफलाइन होता और सामाजिक दूरी या टोकन प्राणी की तरह तो सबसे बेहतर होता.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें