कुशीनगर : कसया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीयराज मार्ग 28 (फोरलेन) पर प्रेमवलिया चौराहे पर सोमवार को पैदल फोरलेन क्रास कर रहे व्यक्ति की बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। इस हादसे में बाइक चालक भी घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर पहुंचाया गया। वहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कसया थाना क्षेत्र के ग्राम अन्धया टोला हतवां निवासी आबिद अली उम्र 50 वर्ष किसी जरूरी सामान के लिए प्रेमवलिया चौराहे पर आया था। चौराहा स्थित क्रॉसिंग पर वह पैदल ही फोरलेन पार कर रहा था। इसी बीच कसया से फाजिलनगर की ओर जा रहे बाइक की चपेट में आकर सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया।
घायल अवस्था में आबिद अली व बाइक चालक दोनों को सीएचसी फाजिलनगर भेजा गया, वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने आबिद अली को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक चालक रामेश्वर ओझा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें