आकाशीय बिजली गिरने से बस्‍ती में महिला की मौत


        बस्‍ती : कलवारी थाना क्षेत्र के अक्सडा गांव में शनिवार की शाम तेज आंधी-पानी के बीच आकाशीय बिजली गिरने से प्रेमलता (उम्र 50 वर्ष) की मौत हो गई।  
लोगों के मुताबिक बारिश शुरू होने के समय प्रेमलता घर में थीं। इसी दौरान घर के पास नीम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। प्रेमलता इसकी चपेट में आने के चलते बुरी तरह झुलस गईं परिवारीजन प्रेमलता को लेर तुरंत बहादुरपुर प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ले गए। डॉक्‍टरों ने उन्‍हें जिला अस्‍पताल रेफर कर दिया। जिला अस्‍पताल पहुंचने पर डॉक्‍टरों ने प्रेमलता को मृत घोषित कर दिया।
ग्राम प्रधान मो. अफसर ने बताया कि प्रेमलता के  पति की मौत पहले हो चुकी है। घर में तीन मासूम बच्चे हैं। घटना के बाद बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।


टिप्पणियाँ