बकाया वसूलने निकले कपड़ा व्‍यवसायी की पुलिया के नीचे मिली लाश


           गोरखपुर : बांसगांव इलाके के बहुरीपार पुलिया के पास रहस्यमय हाल में कपड़ा व्यापारी सुनील कसौधन (27 वर्ष) की मौत हो गई। सोमवार की रात 9:30 बजे के करीब शव मिलने के बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। सुबह गांव के  एक पड़ोसी से पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद मौके पर विधायक भी पहुंच गए। घरवालों को समझाने के बाद वह पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम चार बजे के करीब सुनील कसौधन कटसहरा की ओर व्यापारियों से बकाया रकम वसूलने के लिए गए थे। रात करीब आठ बजे घर नहीं लौटने पर घरवालों ने तलाश शुरू कर दी। मोबाइल न मिलने पर परिजन निकले तो पुलिया के पास उनकी बाइक खड़ी मिली और पास में पुलिया के नीचे पानी में शव मिल गया। घरवाले बिना किसी को सूचना दिए ही शव लेकर घर चले गए थे। व्यापारी की मौत कैसे हुई है यह सवाल अब भी बना हुआ है। 
पुलिस का मानना है कि रात में गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई है और हादसे में व्यापारी की मौत हुई है जबकि चर्चा यह भी है कि व्यापारी की  हत्या की गई है। घरवालों ने बताया कि सोमवार को व्यापारी तगादा करने के लिए निकले थे और रात 9 बजे तक नहीं लौटने पर तलाश शुरू की गई तो पुलिया के पास पहले गाड़ी और फिर शव मिला। सीओ बांसगांव नितेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


टिप्पणियाँ