देवरिया : एक बेटे ने फौज से रिटायर्ड पिता की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी। घटना सदर कोतवाली के फुलवरिया लच्छी गांव की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
फुलवरिया लच्छी गांव के रहने वाले रामतपस्या यादव (52) करीब 10 साल पूर्व फौज से रिटायर हुए थे। वे वर्तमान में बैतालपुर डिपो में गार्ड की नौकरी करते थे। पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी। पहली पत्नी से एक बेटा प्रदीप व दूसरी पत्नी से एक बेटा संदीप व एक बेटी है। बड़े बेटे प्रदीप से अक्सर उनका विवाद होता रहता था। रविवार की रात प्रदीप शराब के नशे में घर आया तो रामतपस्या ने उसे टोका। इससे नाराज प्रदीप ने उनके ऊपर ईंट चलाने के बाद गड़ासे से हमला कर दिया। घर में मौजूद प्रदीप की पत्नी बिट्टू ने ससुर को बचाने का प्रयास किया तो उसे भी मारा-पीटा। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग पहुंचे तो गड़ासा लहराते हुए फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल रामतपस्या को लेकर लोग जिला अस्पताल पहुंचे जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें गोरखपुर ले ही जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। सूचना पर सोमवार की सुबह गांव में पहुची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल टीजे सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें