गोरखपुर : खोराबार क्षेत्र के रामनगर-कड़जहां, गोरखपुर-देवरिया मार्ग के गोर्रा नदी के किनारे रविवार को दो चचेरे भाइयों को गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के खिलाफ बुधवार को लोगों का गुस्सा भड़क गया। लोग इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने गई पुलिस टीम पर लोगों ने गुस्से में पथराव कर दिया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर खुद को बचाया। कई पुलिसकर्मी घायल हुए।भगदड़ में सीओ चौरीचौरा का पैर चोटिल हो गया। भीड़ का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। पथराव में रोडवेज की चार बस, पुलिस की दो गाड़ियां और कुछ निजी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। हालात को सम्भालने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। गोरखपुर के झंगहा में रविवार को चचेरे भाइयों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिए जाने के मामले का खुलासा अभी तक न होने से लोगों का गुस्सा भड़क उठा। लोगों ने बुधवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।खोराबार क्षेत्र के रामनगर-कड़जहां में गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर जाम लगा दिया। रविवार को गोर्रा नदी के किनारे चचेरे भाइयों दिवाकर और कृष्णा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुकेश नाम के एक शख्स ने पुलिस को बताया है कि चचेरे भाइयों की हत्या से पहले वहां शराब पार्टी की गई थी। इसमें चार लोग शामिल थे। बंधे के किनारे चारों ने शराब पी। यह पार्टी करीब ढाई घंटे चली। इन चारों में से दो ने दिवाकर और कृष्णा की हत्या की साजिश में शामिल थे। मुकेश ने पुलिस को बताया कि चार-पांच की संख्या में अचानक सामने आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दिवाकर और कृष्णा को मौत के घाट उतार दिया। मुकेश ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस मुकेश और अन्य लोगों से पूछताछ़ के आधार पर अपनी कार्रवाई कर रही है। एसएसपी सुनील गुप्ता ने जल्द ही हत्यारोपियों के पकड़े जाने का भरोसा दिलाया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें