गोरखपुर : सहजनवां इलाके में कसरवल गांव के पास फोरलेन पर सोमवार की रात एलपीजी गैस के टैंकर में आग लगने से सनसनी फैल गई। एक घंटे तक फोरलेन पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। अग्निशमन दल के आग पर काबू पाने के बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। टैंकर में लगी बैटरी में हुई शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
बिहार के मुजफ्फरपुर में भारत पेट्रोलियम के प्लांट में गैस खाली कर टैंकर लेकर चालक गुजरात के बड़ोदरा जा रहा था। सोमवार की रात में 9:30 बजे के आसपास चालक अभी कसरवल गांव के पास पहुंचा था कि इंजन के पिछले हस्सिे से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी । कुछ देर बाद आग लगने का पता चलने पर चालक ने किसी तरह से टैंकर रोका। इस बीच रास्ते से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने फोन से इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र को दे दी। कुछ ही देर में चार फायर टेंडर के साथ पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मचारी करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके। इस दौरान फोरलेन पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। दोनों तरफ से आने वाले वाहनों को पुलिस ने काफी पहले ही रोक दिया था। अग्निशमन कर्मियों के मुताबिक टैंकर खाली होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें