देवरिया:बाजार करने जा रहे एक किशोर की गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर मौत हो गई। हादसा रुद्रपुर के मड़करी गांव के पास हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मड़करी गांव के रहने वाला रोशन ( उम्र 17 वर्ष) पुत्र दीनानाथ गुरुवार की सुबह गांव के ही एक व्यक्ति के ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर रुद्रपुर बाजार जा रहा था। वह गांव से कुछ ही दूर आगे पहुंचा था कि एकाएक ट्रैक्टर से गिर कर घायल हो गया।
सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर की मौत से घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें