सुल्तानपुर: सड़क पर एस पी साहब को देख कर हड़बड़ा कर ट्रैक्टर वाले ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे उसका ट्रैक्टर बन्द हो गया। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी उसको जल्दी ट्रैक्टर हटाने को ले कर डांटने लगे पर ट्रैक्टर धक्का प्लेट था वो ड्राइवर चिलचिलाती धूप में डर कर अकेले ही गन्ने लदी ट्रैक्टर ट्राली में धक्का लगाने लगा जबकि वो ट्रैक्टर को हिला भी नही पा रहा था।
फिर तो ये देख कर सुल्तानपुर के एस पी शिवहरि मीणा(आईपीएस) खुद ही अपनी कार से उतर गए और ट्रैक्टर ड्राइवर से बोले - 'भैया, आप जाओ सीट व स्टेयरिंग सँभालो मैं धक्का लगाऊंगा"
SP को ऐसा करते देख वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी उस ट्रैक्टर को धक्का लगाने में अपने कप्तान के साथ जुट गए और ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया। ड्राइवर ने पुलिस अधीक्षक को कांपती जुबान से धन्यवाद साहब बोला और ट्रैक्टर ले कर चला गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें