गोरखपुर:गोरखपुर किराना कमेटी के अध्यक्ष उमेश चन्द्र मद्धेशिया, उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल व महामंत्री गोपाल जायसवाल ने अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एंव राजस्व के माध्यम से कोविड 19 मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये के सहायता राशि का चेक प्रदान किया। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी की त्रासदी में किराना कमेटी पिछले दो माह से अनवरत जरुरमन्दों को भोजन,राशन व अन्य आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध करा रहा है जो अभी भी जारी है। प्रदेश सरकार के साथ महामारी के विरुद्ध संघर्ष में किराना कमेटी ने एक कदम और बढ़ाते हुये राहत कोष में सहायता राशि प्रदान की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें