गोरखपुर : सोमवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। यह जिले में कोरोना से चौथी मौत है। अभी तक जिले में 53 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है।
मृतक 60 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव कैंपियरगंज के इंदरपुर का रहने वाला है। वह 13 मई को मुंबई से बस्ती ट्रेन से आया था। उसके बाद अपने गांव में ही क्वारंटीन हो गया था।
बताया जा रहा है कि 16 मई को उसकी तबीयत खराब हुई तो वहां से वह गीडा डेंटल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां 18 मई को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसके बाद वह मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुआ था, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें