गोरखपुर : गोरखपुर जिले में बुधवार को आई रिपोर्ट में दो नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में जिले में संक्रमितों की संख्या 62 हो गई है। जिसमें से पांच की मौत हो चुकी है और आठ लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमितों में एक सरदार नगर के रामपुर रकवल और दूसरा बड़हलगंज के चैनपुर का शामिल है। दोनों मरीज मुंबई से आए थे।संक्रमितों के संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही हैं। और प्रशासन इस विषय पर चिंतित नही,तो बाद में पछतावा करके क्या कर सकती है।आज के छूट के बाद पूरा लालडिग्गी रोड जाम से जूझ रहा था।न डिस्टेंसिंग था । कई लोगो के फेस मास्क भी नही दिखे।और अब तो बेवजह लोग घूमते नजर आ रहे थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें