सिद्धार्थनगर : जिला जेल में गैर इरादतन हत्या के आरोप में बंद युवक (30) कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग को संदेह है। इससे युवक का दूसरा सैंपल लेकर जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया है। युवक चिल्हिया थाना क्षेत्र के भड़ेहर ग्रांट गांव का निवासी है। उसे जेल की तन्हाई बैरक में क्वारंटीन कराया गया है।
डीएम दीपक मीणा की पहल पर 18 मई को जिला जेल के 30 बंदियों का सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। रविवार को इन बंदियों की जांच रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया। जांच रिपोर्ट में चिल्हिया थाना क्षेत्र के भड़ेहर ग्रांट गांव का 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला जबकि 29 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। युवक की जांच रिपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग को संदेह होने लगा इससे युवक का दूसरा सैंपल लेकर जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया है।
गैर इरादतन हत्या के आरोप में बंद चल रहा युवक सात अप्रैल को जेल गया था। जेल पहुंचने के दो दिनों बाद युवक को खांसी आने लगी थी। जेल प्रशासन का कहना है कि एहतियातन युवक को नौ अप्रैल को ही तन्हाई बैरक में क्वारंटीन कर दिया था। तबसे युवक तन्हाई बैरक में ही रह रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें