गोरखपुर।खजनी क्षेत्र के बनकटा गांव में कुआनो नदी पर पुल निर्माण हेतु सेतु निगम के अधिकारियों द्वारा सर्वे किया गया ।इस पुल के निर्माण से गोरखपुर व संतकबीरनगर जिले के दर्जनों गाँव आपस में जुड़ जाएंगे ।इस दौरान सेतु निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस सेतु के निर्माण की लागत 1555.07 लाख रुपये तक की है जो 179 मीटर लंबाई व साढ़े सात मीटर चौड़ाई के साथ 2 लेन का होगा।यह सेतु अक्टूबर 2020 से बनना शुरू होगा तथा 2 साल में बनकर तैयार हो जायेगा ।इस अवसर पर विधायक संत प्रसाद ने कहा कि इस पुल की मांग मैं 20 वर्षों से कर रहा था तथा इसके लिए विधानसभा में भी मांग उठाई गई थी ।लेकिन तत्कालीन सरकार ने इस ओर उदासीनता दिखाई । उन्होंने बताया कि बनकटा गाँव में कुआनो नदी पर बने इस पुल से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से आवागमन पहले की अपेक्षा आसान हो जाएगा । इस कनेक्टिविटी से रामजानकी मार्ग होते हुये क्षेत्र के लोगों को बनारस व अयोध्या दोनों धार्मिक व आध्यात्मिक नगरी तक पहुंच आसान हो सकेगी । इस अवसर पर विधायक संत प्रसाद को क्षेत्र की जनता ने एक स्वर से धन्यवाद दिया । इस सेतु मार्ग के आर्थिक , सामाजिक व धार्मिक महत्व पर चर्चा करते हुए खजनी विधायक ने बताया कि यह एक सपना सदृश था जिसे लंबे संघर्ष के बाद भाजपा सरकार द्वारा साकार किया गया ।इसके सर्वे में सेतु निगम के महाप्रबंधक सुनील कुमार व परियोजना निदेशक पी.के.पाण्डेय सेतु निगम की बड़ी टीम के साथ उपस्थित थे ।इस अवसर पर बनकटा के ग्राम प्रधान अरविंद सिंह , अमित प्रताप शुक्ला, मदन सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा जगदीश चौरसिया ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह , अश्विनी सिंह , मान सिंह , गया सिंह , जंगशेर सिंह ,विनोद शर्मा ,अनिल सिंह बलवंत सिंह समेत बनकटा गाँव के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें