लड़की से मिलने गए युवक की पिटाई के बाद सिर मुंडवाया


 


            सिद्धार्थनगर : जिले के भवानीगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में एक लड़की से मिलने गए एक युवक की पिटाई और सिर मुंडवाने का वीडियो वायरल हुआ है। घटना बुधवार की बताई जा रही है। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पीड़ित युवक के पिता थाने पर तहरीर देने की तैयारी में था।


जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 22 वर्षीय युवक गांव लगभग तीन किलोमीटर दूर दूसरे गांव में लड़की से मिलने गया था। बताया जा रहा है कि वहीं कुछ दूरी पर गांव के कुछ लड़के खेल रहे थे। दोनों को देखने के बाद जब तक मौके पर पहुंचते लड़की तो चली गई, लेकिन युवक को पकड़ लिया गया।
वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक को कुछ लोग पीट रहे हैं। पिटाई करने के बाद लड़कों ने युवक के सिर के बाल काटा।
मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की जा रही है। एसपी विजय ढुल ने बताया कि मामला सामने आने के बाद जांच की गई। इसके बाद छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित युवक के पिता तहरीर देने के लिए भवानीगंज थाने में पहुंचे थे। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।


टिप्पणियाँ