मिड-डे-मील का राशन और पकाने के लिए नकद भुगतान अभिभावकों के बैंक खाते में देगी योगी सरकार


योगी सरकार ने जारी किया आदेश, लॉकडाउन अवधि व गर्मी की छुट्टियों के 76 दिनों के मिड डे मील का राशन व कन्वर्जन कॉस्ट बच्चों को दी जायेगी ।


आपको बता दे कि लाकडाउन के कारण सभी तरह के प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालयो मे छुट्टिया हैं, ऐसे मे प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि परिषदीय विद्यालयों के 1.59 करोड़ से अधिक बच्चों को कोटेदार के माध्यम से लॉकडाउन अवधि का मिड-डे-मील का राशन देगी और साथ ही इसे पकाने के लिए निर्धारित लागत का भी नकद भुगतान अभिभावकों के बैंक खाते में किया जाएगा ।


प्राथमिक विद्यालय यानि की प्राइमरी स्कुल के हर छात्र को 24 मार्च से 30 जून तक 76 दिन का 7.6 KG राशन और 374 रुपये कुकिंग लागत दिया जायेगा , इसके साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रो को 11.4 KG अनाज और 561 रुपये कुकिंग लागत दी जाएगी।


प्रधानाचार्य जारी करेंगे वाउचर
आपको बता दे कि बेसिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इसका शासनादेश जारी कर दिया है , बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आदेश जारी करते हुवे बताया कि ये राशन कोटेदार के माध्यम से दिया जाएगा। इसके लिए  प्रधानाचार्य वाउचर जारी करेंगे, जिसमें स्कूल, छात्र-छात्रा का नाम, पंजीयन संख्या, कक्षा व खाद्यान्न की मात्रा अंकित होगी। इस तरह अभिभावको को बुलाकर उन्हे राशन दिया जायेगा


टिप्पणियाँ