बिहार:मुजफ़्फ़रपुर स्टेशन पर गहरी नींद मे सोई मां के साथ खेल रहे इस बच्चे को नही मालूम कि उसकी मां अब हमेशा के लिये सो गई है। इस बच्चे के पिता का आरोप है कि ट्रेन मे भीषणगर्मी मे गुजरात से शुरू हुए 4 दिन के लंबे सफर ने भूख और प्यास से मेरी पत्नी की जान ले ली,रास्ते में कहीं भी न खाने को मिला न पीने को जहाँ मिलता था वहाँ लूट हो जाती थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें