रसूलपुर,झरना टोला नंदानगर,रज़ही में प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियाँ समाप्त


 


      गोरखपुर : शासन के निर्देशानुसार किसी कन्टेनमेंट जोन में कोरोना positive व्यक्ति की रिपोर्ट negative प्राप्त होने के पश्चात उस क्षेत्र की सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही निरस्त कर दी गयी है। इसी क्रम में मु. रसूलपुर,थाना-गोरखनाथ, मु. झरना टोला नंदानगर,थाना- शाहपुर और मौजा रज़ही थाना- कैण्ट में पाए गये कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जाँच के उपरान्त निगेटिव प्राप्त हुई है।जिसके फलस्वरूप उक्त मुहल्लों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों समाप्त कर दिया गया है तथा उक्त मुहल्लों के निवासियों द्वारा वर्तमान में लागू लॉकडाउन नियमों का अनुपालन किया जाएगा।


टिप्पणियाँ