गोरखपुर : गुलरिहा थाना क्षेत्र मे जेमिनी अपार्टमेंट के रहने वाले आनंद कुमार अग्रवाल ने सतीश नागलिया, सचिन तुलस्यान, रोहित अग्रवाल व दो अज्ञात समेत 5 लोगों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है । आनन्द अग्रवाल का आरोप है कि गुलरिहा के ही सतीश नागलिया, सचिन तुलस्यान, रोहित अग्रवाल व दो अज्ञात लोगों ने बिना वजह गाली गुप्ता और जान से मारने की धमकी देने लगे। किसी तरीके से जान बचाकर वहां से भाग निकले और गुलहरिया थाने में प्रार्थना पत्र देकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आनंद कुमार अग्रवाल का कहना है कि यह लोग दबंग और पहुंच वाले लोग हैं जो किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें