देवरिया : टहलने निकले एक व्यवसायी की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। हादसा गुरुवार की सुबह जिला मुख्यालय के सिविल लाइन रोड पर एसपी कार्यालय के सामने हुआ। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने व्यवसायी के बेटे की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
शहर के मुंसफ कॉलोनी के रहने वाले उमेश कुमार गुप्ता (35) पुत्र भागवती प्रसाद बस स्टेशन के सामने मिठाई की दुकान व होटल चलाते थे। गुरुवार की सुबह वह टहलते हुए स्टेडियम जा रहे थे। वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप ही पहुंचे थे कि तेज गति से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया।
आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया ,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। व्यवसायी की मौत की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। उनकी पत्नी सुनीता देवी, पुत्र ऋषि, शिवम और बेटी सिमरन, मां पार्वती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
उधर,लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में दुकान व होटल बंद होने से उमेश काफी परेशान रह रहे थे। परिवार का खर्च भारी पड़ रहा था। इसी मानसिक उलझन में यह हादसा हो गया। कोतवाल टीजे सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में व्यवसाई की मौत हुई है। शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें