लखनऊ : लॉकडाउन का चौथा चरण आज समाप्त हो रहा है, केंद्र सरकार ने 1 जून से अनलॉक 1.0 का ऐलान कर दिया है। केंद्र से रियायतें मिलने के बाद अब राज्यों की सरकारें भी जनजीवन को पटरी पर लाने की तैयारियों में जुट गई हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी आज नई गाइडलाइंस जारी करेगी। प्रमुख समाचार एजेंसी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इंट्रा-स्टेट बस और टैक्सी सेवाओं को शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि आज हम अनलॉक 1.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साथ ही यह भी कहा है कि प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.मुख्यमंत्री ने कहा है कि मास गैदरिंग पर लागू प्रतिबंध जारी रहेगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एक जून से कई रियायतों का ऐलान किया था. दो महीने से अधिक समय तक लागू रहे लॉकडाउन के बाद सरकार ने एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए जिलाधिकारी से पास लेने की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए 8 जून से धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति भी दे दी थी,8 जून से शॉपिंग मॉल्स और सैलून बंद चल रहे अन्य प्रतिष्ठानों को भी शर्तों के साथ खोलने के अनुमति दे दी गई है। बता दें कि लॉकडाउन में रियायत दी जाने लगी है, लेकिन कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती तादाद पर लगाम नहीं लग पा रही है. देश में कोरोना के मरीजों की तादाद एक लाख 83000 के पार पहुंच चुकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें