04 पुलिस कर्मियों द्वारा कई वर्षोें से सरकारी आवास नहीं छोड़े जाने पर अभियोग पंजीकृत

देवरिया, पुुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र को शिकायत प्राप्त हुई थी कि कई पुलिस कर्मी जो जनपद देवरिया में पूर्व में नियुक्त थे तथा नियुक्ति के दौरान पुलिस सरकारी आवासों में निवासित थे, जिनके स्थानान्तरण के पश्चात उन्हें नियमानुसार सरकारी आवास खाली कर देना चाहिए था, किन्तु उनके द्वारा अनाधिकृत रूप से सरकारी आवासों में ताला बन्द कर अपने स्थानान्तरण जनपद पर रवाना होकर कार्य सरकार किया जा रहा था। उक्त शिकायत के क्रम में पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा ऐसे चिन्हित आवासों में ताला बन्द करने वाले पुलिस कर्मियों को आवास खाली किये जाने हेतु पत्राचार किया गया तथा चेतवानी भी दिया गया, किन्तु जिन पुलिस कर्मियों द्वारा उसके उपरान्त भी पुलिस लाइन आवासीय परिसर में आवास खाली न करने के संबन्ध में प्रतिसार निरीक्षक श्री चन्द्रप्रकाश पाण्डेय की तहरीर पर थाना कोतवाली में क्रमशः 04 पुलिस कर्मियों 01.मु0आ0 चन्द्रभान वर्तमान नियुुक्ति जनपद सिद्धार्थनगर के विरूद्ध मु0अ0सं0-382/2020 धारा-447 भादंसं 6(1) उ0प्र0 सार्वजनिक भू-गृहादि (कतिपय अप्राधिकृत अध्यासियी की बेदखली) अधिनियम, 02.मु0आ0 रामदरश वर्तमान नियुक्ति कुशीनगर के विरूद्ध मु0अ0सं0-383/2020 धारा-447 भादंसं 6(1) उ0प्र0 सार्वजनिक भू-गृहादि (कतिपय अप्राधिकृत अध्यासियी की बेदखली) अधिनियम, 03.मु0आ0 उमेश प्रसाद वर्तमान नियुक्ति सिद्धार्थनगर के विरूद्ध मु0अ0सं0-384/2020 धारा-447 भादंसं 6(1) उ0प्र0 सार्वजनिक भू-गृहादि (कतिपय अप्राधिकृत अध्यासियी की बेदखली) अधिनियम, 04.मु0आ0 केशव प्रसाद वर्तमान नियुक्ति गोरखपुर के विरूद्ध मु0अ0सं0-382/2020 धारा-447 भादंसं 6(1) उ0प्र0 सार्वजनिक भू-गृहादि (कतिपय अप्राधिकृत अध्यासियी की बेदखली) अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।


टिप्पणियाँ