लखनऊ, STF ने रंजन मिश्रा को जमशेदपुर से पकड़ा
UPRNN के प्रोजेक्ट मैनेजर से 8 लाख ठगे
खुद को प्रमुख सचिव बताकर 8 लाख लिए
2008 में खुद को झारखंड का CM बताया था
मधु कोड़ा बन अर्जुन मुंडा से 40 लाख लिए
पटना डीएम बनकर बीडीओ से ठगी की थी
पटना जेल में रहकर भी अफसरों से ठगी की
SDM मनकापुर,बिल्सी से भी लाखों ठगे थे
MP का मुख्य चुनाव आयुक्त बनाकर ठगी
जिला निर्वाचन अफसर से 2 लाख ठगे थे
खुद को यूपी का चीफ जस्टिस बताकर ठगी
जेटीआरआई डायरेक्टर से 10 लाख मांगे थे
यूपी,झारखंड,बिहार समेत कई राज्यों में केस
ट्रांजिट रिमांड पर रंजन लखनऊ लाया जाएगा
सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज है मुकदमा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें