खलीलाबाद : कुईकोल गांव के पास सोमवार की देर शाम बाइक से जा रहे कोयला व्यवसायी श्रीराम (उम्र 55 वर्ष) को सिलेंडर लदे ट्रक ने रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गईI घटना के बाद हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गईI पुलिस ने किसी तरह जाम खत्म कराया।
ग्राम पंचायत कुईकोल निवासी श्रीराम की मगहर कस्बे में पुलिस चौकी के पास कोयले की दुकान है I वह सोमवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर बाइक से अकेले घर जा रहे थे। सेमरा गांव से कुछ आगे पहुंचे थे। सड़क क्रास करते समय कुईकोल के निकट गोरखपुर से खलीलाबाद की तरफ जा रही सिलेंडर लदे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर उनकी मौत हो गईI
ट्रक में बाईक फंस जाने से वह काफी दूरी तरह घिसटते चले गए। ट्रक ड्राइवर घटना स्थल से कुछ दूर जा कर ट्रक खड़ा कर फरार हो गया। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इससे हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। लगभग आधे घंटे तक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर के हाईवे से जाम हटवाया। ट्रक को कब्जे में ले लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें