बैंककर्मी समेत चार कोरोना पॉजिटिव मिले, 206 हुई मरीजों की संख्या


           देवरिया : शनिवार को एक बैंककर्मी समेत चार और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 206 हो गई है। इसमें से 142 ठीक हो चुके हैं जबकि 4 की मौत हो गई थी।
भाटपाररानी क्षेत्र के भिंगारी बाजार का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह केनरा बैंक में अटेंडर का काम करता है। सलेमपुर तहसील का एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है है। उसने नगर के बापू इंका में बने सैंपल कलेक्शन सेंटर में ड्यूटी की थी। उक्त कर्मचारी मूल रूप से सलेमपुर के सोनबरसा का रहने वाला है।
भाटपाररानी के दुर्गा मंदिर रोड पर मोबाइल की दुकान चलाने वाले एक युवक के संपर्क में आने से दो लोग संक्रमित हो गए हैं। भाटपाररानी के बेलपार के रहने वाले युवक की रिपोर्ट दो दिन पूर्व ही कोरोना पॉजिटिव आई थी। संक्रमित मिले बनकटा थाना क्षेत्र के खोराबार और भटनी के संवरेजी के रहने वाले युवक अक्सर उसकी दुकान पर आते-जाते थे।


टिप्पणियाँ