गोरखपुर : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति खराब चल रही है ऐसे में इसका असर बाइक व कार एजेंसी में देखने को मिल रहा है आरटीओ विभाग में एक महीने में जहां 6 से 7 हजार गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होता था आज वह महज 500 पर ही सिमट कर रह गया। अब लोगों की सामने आवश्यक सामानों की खरीदारी नजर आ रही है ऐसे में नई गाड़ियों की खरीदारी नाम मात्र ही रह गई है ।
आरटीओ भीमसेन सिंह ने बताया कि लॉक डाउन का असर बाजार पर काफी पड़ा है जरूरतमंद लोग ही अब गाड़ियों की खरीदारी कर रहे हैं पिछले महीने सिर्फ 500 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है बी एस 6 मॉडल की गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है विभाग में गाड़ियों के टैक्स फिटनेस परमिट का कार्य चल रहा है अभी लाइसेंस का काम शुरू नहीं किया गया है आदेश आने पर जल्दी उसे भी शुरू किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें