गोरखपुर : भालोटिया मार्केट में गुरुवार को अचानक डीएम के विजयेंद्र पांडियन और एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता पहुंच गए। इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं मिला। साथ ही उन्होंने देखा कि कई दुकानदारों ने दुकान के सामने गलियों में कब्जा कर रखा है। इसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।
इस पर उन्होंने सख्त चेतावनी दी, लेकिन इसके बाद भी दुकानदारों ने सामान नहीं हटाए। डीएम ने तत्काल तीन दुकानों को सील करने का निर्देश दिया। इसकी जानकारी मिलते ही दवा विक्रेता समिति भी मौके पर पहुंच गया और कार्रवाई का विरोध करने लगे। लेकिन अंतत बात नहीं बनी।
डीएम ने गुप्ता ट्रेडर्स पर काम कर रहे दुकानदार से बाहर निकलने को कहा और तत्काल दुकान सील करने का निर्देश दिया। इसके अलावा गैलरी में कब्जे करने वाले दुकान राकेश और बाल मेडिकल स्टोर को भी सील करने की बात कही। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि अगर किसी भी दुकान के सामने गैलरी में कब्जा मिला तो अब एफआईआर दर्ज की जाएगी।
उन्होंने कहा कि दवा मार्केट ऐसी जगह हैं जहां जरूरतमंद आते हैं। कोरोना वायरस में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना है। लेकिन जिस तरह से दुकानों के सामने गैलरी में कब्जा है। उसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा पाना मुमकिन नहीं है।
एसएसपी ने डॉ. सुनील गुप्ता ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि सभी मिलजुल कर काम करें। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ तो महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।
डीएम और एसएसपी के निर्देश के बाद जब तीन दुकानों पर सील की कार्रवाई हुई तो पूरे भालोटिया मार्केट में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने अपने-अपने दुकानों से सामान हटाते नजर आए। इसके बाद दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेंद्र नाथ दूबे और महामंत्री आलोक चौरसिया भी मौके पर पहुंच गए।
समिति ने कार्रवाई पर विरोध जताया है। आलोक चौरसिया ने बताया कि प्रशासन की यह कार्रवाई समझ से परे है। क्योंकि थोक व्यापारी नियमों का पालन करते हुए दुकान खोल रहे हैं। प्रशासन का पूरा सहयोग भी कर रहे हैं। ऐसे में इस तरह की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
डीएम के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने कहा कि भलोटिया मार्केट संवेदनसील जगह है। यहां साफ-सफाई बेहद जरूरी है। निरीक्षण के दौरान गैलरी में जहां लोग आते-जाते हैं उस पर कई दुकानदारों ने कब्जा कर रखा था। इसकी वजह से तीन दुकानें सील की गई है। चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा ऐसा होता है तो एफआईआर दर्ज करवाया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें