देवरिया पुलिस द्वारा "मादक पदार्थों तथा उसके अवैध परिवहन एवं व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस" के अवसर पर शपथ ग्रहण किया गया

 


देवरिया,आज दिनांक 26.06.2020 को ‘‘मादक पदार्थों तथा उसके अवैध परिवहन एवं व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस‘‘ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा शपथ ग्रहण करते हुए पुलिस कार्यालय में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाया गया कि ‘‘आज हम, यह संकल्प और शपथ लेते हैं कि, हम नशीलेे पदार्थों का, सेवन कदापि नहीं करेंगे। समाज के दूसरे लोगों को भी, नशाखोरी से बचायेंगे। अपने क्षेत्र में, नशीली दवाओं का, अवैध व्यापार करने वालों को, पकड़वाने में हम, पूर्ण सहयोग करेंगे। हम नशीली दवाओं का, पूर्ण बहिष्कार करेंगे, तथा नशे की लत को, समाप्त कर, स्वस्थ समाज की, रचना करने में आगे रहेंगे।‘‘ इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री शिष्यपाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री शंकर शरण राय एवं पुलिस कार्यालय के समस्त लिपिक व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। 
 इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने कार्यालयों एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थानों पर उक्त शपथ ग्रहण करते हुए समस्त पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाया गया।


टिप्पणियाँ