कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने एक उपनिरीक्षक व पांच सिपाहियों को स्वाट टीम में तैनाती दी है। मिली जानकारी के अनुसार एसआई राघवेन्द्र कुमार सिंह को विशुनपुरा से स्वाट टीम, का.राघवेन्द्र सिंह, विनोद यादव को विशुनपुरा से स्वाट टीम, का. अखिलेश हाटा, कृष्ण मोहन कुशवाहा तुर्कपट्टी तथा पुलिस लाइन से का.अखिलेश को स्वाट टीम में एसपी ने तैनात किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें