गोरखपुर : बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने मंगलवार को गोरखपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की जमकर सराहना की। मुंबई से दोपहर 1.10 बजे स्पाइस जेट फ्लाइट से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंची मनीषा ने जब वहां कोविड-19 से बचाव को लेकर किए गए इंतजाम और सुरक्षा मानकों को देखा तो उन्होंने एयरपोर्ट डायरेक्टर एके द्विवेदी और मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कौशल से मिलकर कुछ अनूठे अंदाज में धन्यवाद बोला। उन्होंने अपने दोनों हाथों के अंगूठो को उठाकर एयरपोर्ट अधिकारियों का अभिवादन किया। मनीषा ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गोरखपुर एयरपोर्ट प्रशासन की संजीदगी दूसरों के लिए भी प्रेरणा का श्रोत है। मनीषा के साथ उनके माता-पिता भी थे। वह गोरखपुर से सोनौली बॉर्डर होते हुए अपने घर काठमांडू, नेपाल प्रस्थान कर गईं। उधर सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने भी मनीषा के टू- थम्सअप वाले संदेश को ट्वीट कर गोरखपुर एयरपोर्ट पर बचाव एवं सुरक्षा इंतजामों की तारीफ की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें