कुशीनगर : बिहार बॉर्डर से सटे खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल की जिद पर पहले कुछ लोगों ने शादी कराई और फिर गांव के ही अन्य लोगों द्वारा इज्जत खराब करने का आरोप लगाते हुए दोनों के मुंह पर कालिख पोतकर गांव से बाहर कर दिया गया।
वीडियो वायरल होने पर मामला चर्चा में आया तो पुलिस ने रविवार रात पांच नामजद व कई ग्रामीणों के खिलाफ जबरन गरिमा धूमिल करने व महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
ये है मामला बिहार प्रांत के एक युवक की रिश्तेदारी खड्डा थाना क्षेत्र में गंडक नदी के किनारे बसे एक गांव में है। रिश्तेदारी में आने-जाने के दौरान एक लड़की से प्रेम संबंध बन गया। बीते 11 जून को प्रेमी युगल को गांववालों ने पकड़ लिया।
दोनों को डांट फटकार लगाई गई लेकिन प्रेमी युगल साथ रहने की जिद पर अड़ गए। इसके बाद कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर इनका विवाह करा दिया। यहां तक तो गनीमत रहा लेकिन शादी होने के बाद कुछ लोगों ने इसे गांव की इज्जत खराब करने वाला मामला बताते हुए युवक व लड़की के मुंह पर कालिख पोतकर गांव के बाहर कर दिया।
इस संबंध में एसओ खड्डा आरके यादव ने बताया कि वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने पर मामले की छानबीन कराई गई। सालिकपुर पुलिस चौकी इंचार्ज की तहरीर पर लड़की के पिता समेत पांच नामजद व अन्य ग्रामीणों के खिलाफ महामारी एक्ट व जबरन गरिमा खराब करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया। विवेचना की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें