घर से डोली उठने के कुछ देर बाद ही आई भाई की मौत की खबर, बीच राह से लौटी बहन

 कुशीनगर : शुक्रवार की सुबह बहन की विदाई की रस्म पूरी करने के बाद बिजली का तार ठीक कर रहे भाई की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल खिरकिया गांव में हुई इस हृदय विदारक घटना से लोग आवाक रह गए।
अभी मायके से कुछ ही दूर आगे गई बहन को जब इसकी जानकारी हुई तो वह वापस लौट आई। युवक मछली बेचकर जीवन निर्वहन करता था।
पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल खिरकिया गांव निवासी धर्मेंद्र निषाद की बहन संजू की शादी गुरुवार को थी। रात में शादी की सभी रस्में पूरी हो जाने के उपरांत शुक्रवार की भोर में विदाई हो गई। विदाई के कुछ ही देर बाद धर्मेंद्र बिजली के टूटे तार को ठीक करने लगा।
इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लड़की के विदाई की रस्म पूरी करने के बाद अभी लोग उसी की चर्चा कर रहे थे कि इतना बड़ा आघात लग गया। विदाई के बाद कुछ दूर गई लड़की भी भाई के मौत की खबर सुनने के बाद वापस चली आई।
युवक मछली बेचकर आजीविका चलाता था। गांव वालों ने बताया कि एक वर्ष पहले ही इस युवक की शादी हुई थी। जबकि बीते चार महीने में ही इसके माता व पिता की भी मौत हुई है।


टिप्पणियाँ