गोरखपुर में मिले सात और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई थ्री नॉट थ्री

   गोरखपुर : शनिवार को सात कोरोना पॉजिटिव पाए गए, अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 303 हो गई है । इनमें से 12 की मौत हो चुकी है। इसकी पुष्टि डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।
       उन्होंने बताया कि सभी सातों शहर के ही रहने वाले हैं। इनमें से एक घंटाघर, एक झरना टोला, एक बेतियाहाता, एक मानस बिहार कॉलोनी, एक खूनीपुर, एक ट्रांसपोर्ट नगर और एक करीमनगर चरगांवा का रहने वाला है।


टिप्पणियाँ