गोरखपुर में सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी की कोरोना से मौत, जिले में मरने वालों की संख्या हुई 12

गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। इसके बाद से जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। रेलवे कर्मी 20 जून को पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद से उन्हें बीआरडी में भर्ती कराया गया था। कॉलेज प्रशासन ने शव को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत पुलिस की मौजूदगी में परिजनों के शव को सौंप दिया है।
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक रेलवे के ट्रांजिट हॉस्टल में रहने वाले 62 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी 20 जून को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। करीब एक माह पूर्व वह सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद वह प्रयागराज सहित कई जगहों पर गए थे। आने पर तबीयत खराब हुई थी, तो परिजनों ने बीआरडी में भर्ती कराया था, जहां पर कोरोना जांच कराई गई थी, रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
इसके बाद से उन्हें मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। बीआरडी प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ने बताया जाता है कि वह शुगर के मरीज भी थे। इसकी वजह से उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। अचानक उनकी मौत हो गई। शव को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत पुलिस की मौजूदगी में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।


टिप्पणियाँ