कुशीनगर। कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिये अनूठा कदम उठाते हुये थाना कप्तानगंज परिसर में आने वाले सभी आगन्तुकों व फरियादियों के लिये थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य कर दिया है,साथ ही बिना मास्क के परिसर में आने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया। इस सम्बन्ध में श्री राय ने बताया कि कोरोना से लड़ने और बचाव के लिये हम सभी को आगे आना होगा इसी क्रम में थाना परिसर में जो भी आगन्तुक व फरियादी आते है सबसे पहले उनका थर्मल स्क्रीनिग के बाद सेनिटाइजर स्प्रे व हेंड वाश के पश्चात परिसर में आने दिया जा रहा है। किसी भी फरियादी व आगंतुक को असुविधा न हो इसके लिये पर्याप्त रूप से सेनेटाइजर व हैण्ड वाश मटेरियल उपलब्ध कराया गया है। इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार राय ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जनता की सुरक्षा की पहली जिमेदारी पुलिस को है इससे पहले जिमेदारी यह सबकी बनती की सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन हो भीड़ भाड़ से बचाव ही कोरोना पर विजय होना बताया । प्रतिदिन समय समय पर थाना परिसर को सेनेटाइज कराया जा रहा है। श्री राय के इस कदम की सराहना करते हुये अपर जिला जज आगरा सर्वजीत कुमार सिंह व वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी बरेली हरिश्चन्द्र एंव वरिष्ठ अधिवक्ता सोमनाथ चौरसिया ने खुशी ज़ाहिर की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें