कोरोना से जंग जीत कर गांव लौटे योगेन्द्र का पुष्प वर्षा व बैँड बाजे से स्वागत

गोरखपुर । कोरना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसी बीच बहुत से लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इनमें पंडितपुर के योगेंद्र शामिल है ।रविवार को करोना से जंग जीत कर स्वास्थ्य होकर गांव आए तो ग्रामीणों में बैंड बाजा व पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया। खजूरगावा गाव के पंडितपुर टोले के योगेंद्र ठीक होकर मेडिकल कालेज से घर के लिए निकले तो उनको आशंका थी कि पता नहीं आसपास रहने वाले कैसा व्यवहार करेंगे। लेकिन जब वे घर पहुंचे तो नजारा देखने वाला था।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधीर पाण्डेय की अगुवाई में गाव में उत्सव का माहौल था। उनके कोरोना से जंग लड़ कर स्वस्थ होकरआने से गावं के लोगों में बहुत ही खुशी दिखाई दी। गाव वालों ने बैण्ड बाजे के साथ पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत कर मिठाई ,फल, सेनीटाइजर, मास्क ,तौलिया आदि देकर प्रधान प्रतिनधि सुधीर पांडेय, मनोज पांडेय, डोरा सिंह, सुनील, अरविंद, बबलू चौबे, दिनेश,अनंत व गावं के बड़े बुजुर्गों ने आशिर्वाद दिया। पण्डितपुर के 44 वर्षीय श्रमिक 10 मई को मुम्बई से घर आया। स्कूल में क्वारंटाइन भी रहा। लेकिन 15 दिन बाद अचानक तबियत खराब होने पर सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कोरोना संदिग्ध होने की बात कही। बाद में संदिग्ध को महराजगंज मुख्यालय भेज दिया गया। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मेडिकल कालेज में भर्ती था।


टिप्पणियाँ