कुशीनगर : जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को पांच और कोरोना संक्रमित मिले, जिनमें एक सिपाही भी शामिल है। सिपाही गैर जनपद से ट्रांसफर होकर चार पांच दिन पहले ही पुलिस लाइन में आया था।
आने के बाद से ही उसे क्वारंटीन कर दिया गया था। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 118 हो गयी है। इनमें तीन की मौत हो चुकी है जबकि 62 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। सीएमओ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कुशीनगर में गैर जनपद से ट्रांसफर होकर पुलिस लाइन में आए सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें