महराजगंज : डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने जिले में दुकानों को खुलने व बंद होने का समय निर्धारित करते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है। नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर डीएम ने अनलाक-01 का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।
कहा है कि दुकान पर दुकानदारों के साथ ही सभी ग्राहकों को मास्क, ग्लब्स, सैनेटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने पर दुकानदार समेत ग्राहक के खिलाफ केस दर्ज जुर्माना लगाएं। डीएम ने बताया कि जिले की सभी दुकानें सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खोली जाएंगी। दुकानों पर भीड़ से बचने के लिए दुकानों के खुलने की तिथि व समय तय किया गया है।
इसमें साप्ताहिक बंदी को छोड़कर मिठाई, किराना, इलेक्ट्रानिक, बिल्डिंग मैटेरियल, कापी-किताब की दुकानें प्रतिदिन खोली जाएंगी। सोमवार, मंगलवार व बुधवार को बर्तन, कपड़ा, दर्जी, ज्वेलरी की दुकान, मोबाइल, हार्डवेयर, प्रिंटिंग प्रेस की दुकान खुलेगी। गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को गाड़ियों के शो रूम, जूता-चप्पल की दुकान, गैरेज, सर्विस सेंटर, डाई क्लिनर की दुकान खुलेंगी। रविवार, बुधवार व शुक्रवार को नाई व ब्यूटीपार्लर की दुकान खुलेंगी। नाई व ब्यूटीपार्लर की दुकानदार हर दो-दो घंटे पर सैनेटाइजेशन करते रहेंगे। बैठक में एसपी रोहित सिंह सजवान, सीडीओ पवन अग्रवाल, एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, डीएसओ गौरीशंकर शुक्ला, डीपीआरओ केबी वर्मा, एसीएमओ डॉक्टर आईए अंसारी, एसडीएम आदि मौजूद रहे।
डीएम ने कहा कि अब दूसरे प्रांतों से कामगार घर लौटने के अंतिम दौर में हैं। एक लाख से अधिक लोग गांवों पहुंच चुके हैं। ऐसे में अब कोरोना से बचाव का जिम्मा निगरानी समिति पर बढ़ जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें