पत्रकारों के बीच पहुंचा कोरोना


             गोरखपुर : पूरे देश के साथ गोरखपुर में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है,स्वतंत्र चेतना का छायाकार चन्दन निषाद का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मीडियाकर्मियों में हडकम्प मच गया। चंदन निषाद के सम्पर्क में रहने वाले अधिकतर मीडियाकर्मी जांच के लिये अस्पताल पहुंच कर सेम्पल दिया। वही शाहमारूफ़ स्थित चेतना प्रेस कार्यालय को सील करने की तैयारी चल रही है। फिलहाल चन्दन का दुबारा टेस्ट के लिए सेम्पल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।


टिप्पणियाँ