गोरखपुर : आम आदमी पार्टी गोरखपुर के उपाध्यक्ष हरेन्द्र यादव की अध्यक्षता मे कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल,डीजल के दामो मे लगातार वृध्दि से आम आदमी पर महँगाई की पड़ती मार के विरोध मे केंद्र सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है। ऐसी विकट परिस्थितियों में आम आदमी पर इस तरह की किसी भी तरह की पेट्रोल,डीजल के दामो मे वृद्धि उसके दैनिक जीवन को तत्काल प्रभावित करती है। डीजल के दामो मे वृद्धि से किसान के खतों मे पानी पहुंचाना महनगा हो जायेगा। आम आदमी की मूलभूत आवस्यकतायें महंगी हो जाएंगी।
सरकार से हमारी मांग है की वो तत्काल अपने इस निर्णय पर पुनः विचार कर हमारे मांगों को पूरा करे।
पेट्रोल व डीजल को जी.एस.टी. के दायरे मे लाये,अंतरराष्ट्रीय मूल्यो के अनुसार दामों को कम करने की मांग,केंद्र सरकार की गलत नीतियो के कारण इतिहास मे पहली बार डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक हो गया। इसके विरोध मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक विरोध दर्ज किया। इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव जायसवाल, प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव तारिक अनवर, जिला कोषाध्यक्ष अशोक कु० विश्वकर्मा, जिला सचिव फुलबदन यादव, धीरेंद्र जायसवाल, मोहम्मद कलीम,एडवोकेट जनार्दन सिंह, अरुण कु० श्रीवास्तव, यूथ विंग अध्यक्ष राघवेंद्र यादव, छात्रसभा अध्यक्ष शिवम पांडेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें