रास्‍ते में ट्रॉली खड़ा करने पर टोका तो प्रधान के बेटों ने पीट-पीटकर ले ली जान


          महराजगंज : रास्‍ते में ट्राली खड़ी करने से मना करने पर गांव के प्रधान के बेटों और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों ने एक शख्‍स को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हालत बिगड़ी तो दबंग भाग खड़े हुए।  इलाज के लिए उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपित ग्राम प्रधान समेत उसके पांच परिजनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
घटना महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के सेमरहना गांव की है। गुड्डू गुरुवार की शाम किसी काम से बाहर गया था। रात को वह लौटा तो गांव के सार्वजनिक रास्ते पर प्रधान के घर के लोगों ने ट्राली खड़ी कर दी थी। गुड्डू की पत्नी किरन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि सड़क में ट्रॉली खड़ी करने का विरोध करने पर प्रधान के बेटेे राकेश चौहान, सत्यशंकर, मनीष, प्रधान पार्वती देवी और संध्या ने गोलबंद होकर उसके पति को लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया।
महिला का आरोप है कि इन लोगों से किसी तरह से बचकर जब उसके पति घर की ओर आए तब फिर ये लोग उसको जबरन उठा ले गए और फिर से पिटाई करने लगे। तब तक गांव के लोग जुट गए और किसी तरह उसकी जान बचाई। इस बीच पहुंची पुलिस घायल गुड्डू को इलाज के लिए सीएचसी निचलौल ले गई। सीएचसी के डॉक्टरों ने गंभीर हालत में गुड्डू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया और जिला अस्पताल से भी उसे रात को ही मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान पार्वती देवी व प्रधान प्रतिनिधि राकेश चौहान समेत पांच के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।


टिप्पणियाँ