संतकबीरनगर में एक साथ 14 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में 243 हुई कोविड-19 मरीजों की संख्‍या


           संतकबीरनगर : दिल्ली और मुंबई से आने वाले प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। उनसे संक्रमित होकर अन्य लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को आई रिपोर्ट में 14 लोग पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 13 को एल-वन अटैच हास्पिटल सेंट थामस स्कूल में भर्ती कराया गया है। एक लखनऊ में भर्ती है। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 234 हो गई है। एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।  
एसीएमओ डा. मोहन झा ने बताया कि दुधारा के उचहरा में तीन लोग संक्रमित हुए हैं। ये रोगी के संपर्क में आकर संक्रमित हुए। बिगरा अव्वल में हुई सैम्पलिंग में दो लोग पॉजिटिव मिले। ये मुम्बई से आए थे। इसी तरह धनघटा के बरगदवा में तीन लोग संक्रमित मिले। ये मुम्बई से अलग-अलग तारीख में आए थे। जून माह में बाहर से आने वालों की हुई सैम्पलिंग में बेल्डुहा, अतरीनानकार, जंगल दशहर, नंदौर व जमुहट से एक-एक बाहर से आए मरीज मिले। वहीं जिले का एक मरीज लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती है। जिन गांवों में मरीज मिले हैं वहां स्वास्थ्य टीमें सक्रिय हो गई हैं। मरीजों के परिजनों व सम्भावित रोगियों के स्वाब का नमूना लिया गया है। धनघटा के बरगदवा में तीन मरीजों के 30 लोगों की सैम्पलिंग हुई है। 
दिल्ली से आया था पॉजिटिव मिला युवक
धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के अतरीनानकार गाँव में पाजिटिव पाया गया युवक दिल्ली से आया था। थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा ने रवींद्र कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव में पहुचकर मरीज के घर को सील कर बैरीकेटिंग करवा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके सम्पर्क में आए लोगों के नमूने को जांच के लिए भेजा।
बेलहर के जंगल दशहर में कोरोना पाजिटिव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को जांच के लिए भेज दिया। वह 8 जून को मुम्बई से आया था। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि 26 जून को  इसके साथ ही अन्य प्रदेशों से आए 13 अन्य लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया था। सोमवार को आई रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरे गांव में सर्वे कराया गया। गांव के अन्य लोगों की भी जांच की गई। जरूरी निर्देश दिए गए हैं। ग्राम प्रधान ने कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के मोहल्ले में जाने वाले रास्ते को बल्ली द्वारा बंद करा दिया है।


टिप्पणियाँ