सिद्धार्थनगर : जिले में रविवार को दवा व्यवसायी समेत सात लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें बांसी कस्बे का 32 वर्षीय दवा व्यवसायी, उस्का के रेहरा का 24 वर्षीय युवक व महनी गांव की 24 वर्षीय महिला, मिठवल के पिपरपतिया गांव के 28 व 25 वर्षीय युवक और खुनियांव क्षेत्र के नागचौरी गांव की 24 वर्षीय महिला और पटियापार गांव का 12 वर्षीय किशोर शामिल हैं।
सभी को बर्डपुर सीएचसी में आइसोलेट करा दिया गया है। सीएमओ डॉ.सीमा राय ने बताया कि जिले में रविवार को आई जांच रिपोर्ट में सात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 241 हो गई है। इसमें से 179 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 10 की मौत हो चुकी है। जिले में अब 52 एक्टिव केस हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें