देवरिया कसया मार्ग स्थित पुरुषोत्तमपुर पुल के पहले बेकाबू कार पेड़ से टकरा गई। इसमें वाहन चला रहे सपा नेता के पुत्र की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद में कार में फंसे दो लोगों को बाहर निकाला जा सका था।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव निवासी सूरज यादव 24 वर्ष पुत्र वीरेंद्र कुमार यादव देवरिया से शनिवार की सुबह अपनी कार से घर आ रहे थे। कार में उनके साथ गांव निवासी संजय यादव 22 वर्ष पुत्र छेदी यादव और अजय यादव 26 वर्ष बैठे थे। अभी वे देवरिया- कसया मार्ग स्थित पुरुषोत्तमपुर चौराहे से आगे पहुंचे थे कि गड्ढे में उछल कर कार अनियंत्रित हो गई। बेकाबू हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पीछे बैठे एक युवक को आसानी से बाहर निकाल दिया गया, लेकिन कार चला रहा सूरज और आगे बैठा युवक वाहन में फंस गए थे।
एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को कार से बाहर निकाला गया। इस दौरान सड़क की दोनों पटरियों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने तीनों घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया। जहां सूरज की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में सूरज की मौत हो गई। अन्य दो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें