संतकबीरनगर : सोमवार को आई रिपोर्ट में नगर पालिका खलीलाबाद के चेयरमैन के पिता व परिवार के पांच अन्य सदस्य समेत 58 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसके साथ ही सीओ सदर ऑफिस के सात पुलिस कर्मी और दुधारा थाने के चार पुलिस कर्मी भी शामिल है। सीएमओ कार्यालय के दो कर्मी भी पॉजिटिव मिले है।
अपर सीएमओ डॉक्टर मोहन झा ने बताया कि सोमवार को आई रिपोर्ट में 58 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिसमें नगर पालिका खलीलाबाद के चेयरमैन के पिता और उनके परिवार के पांच अन्य सदस्य शामिल है। जबकि चेयरमैन समेत परिवार के 18 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सीओ सदर के ऑफिस के सात पुलिस कर्मी और दुधारा थाने के चार पुलिस कर्मी भी पॉजिटिव मिले है। सीएमओ ऑफिस के दो कर्मी भी पॉजिटिव मिले है। भैसाखूंट गांव के आठ लोग, मैलानी के तीन, मुसहरा के तीन, कोल्हूगाडा के दो, समदा के दो, सिसई, तुनियहवा, बहबोलिया,ब्रहमचारी ,अंसार टोला के एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले है।
अपर सीएमओ ने बताया कि अब तक 779 लोग पॉजिटिव मिल चुके है। जबकि दस लोगों की मौत हो चुकी है। 232 लोग एक्टिव है। जबकि 548 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। 97 जगह कंटेमेंट जोन बनाया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें