दरोगा ने बाइक सवार के माथे में घोंपी बाइक की चाभी, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

         उत्तराखंड : रुद्रपुर में इंदिरा चौक पर एक बाइक चालक के माथे पर बाईक चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा चाबी घोंपने की बात सामने आने के बाद हंगामा हो गया। आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने कोतवाली के आगे एनएच 87 में जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके उन्हें रोकने की कोशिश की तो पब्लिक और भड़क गई और पुलिसकर्मियों और कोतवाली पर पथराव कर दिया। पथराव में एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया जबकि कोतवाल और बाजार चौकी इंचार्ज को पत्थरों से बचने के लिए भागना पड़ा।
विधायक के मौके पर पहुंचने और आरोपियों पर कार्रवाई की बात पर भीड़ शांत हुई। देर रात एसएसपी ने दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। सोमवार रात करीब पौने आठ बजे रंपुरा वार्ड नंबर 23 निवासी दीपक अपने दोस्त प्रेमपाल के साथ इंदिरा चौक से बाइक में पेट्रोल भराने के बाद घर लौट रहा था। इंदिरा चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसे रोक दिया। कागज मांगने पर दोनों में बहस हो गई तो दरोगा ने बाइक की चाबी निकाल ली। आरोप है कि युवक आगे बढ़ा तो पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की तो दरोगा के हाथ में पहले से मौजूद बाइक की चाबी युवक के माथे में जा घुसी। दर्द से कराहता युवक चिल्लाते हुए रंपुरा पहुंचा तो माथे पर चाबी घुपी देख लोगों का पारा चढ़ गया। 
अचानक सैकड़ों की संख्या में लोग कोतवाली के बाहर एकत्र हो गए। सैकड़ों लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस ने जैसे ही लाठी फटकारी तो लोग आपा खो बैठे। उन्होंने पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया गया।
कोतवाल व बाजार चौकी इंचार्ज होशियार सिंह समेत दर्जनों पुलिस कर्मियों ने कोतवाली की तरफ भागकर जान बचाई। करीब दस मिनट तक हुए पथराव में कांस्टेबल महेंद्र चोटिल हो गया और एक पिकप का अगला शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया।


टिप्पणियाँ