चौरीचौरा गोरखपुर । चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम आमकोल में गुरूवार की रात मे गांव के सडक पर शौच के लिए बैठी महिलाओं को मना करना युवक को भारी पड गया। महिलाओं के परिवार के लोंगो ने मामूली सी बात को लेकर युवक को पीटकर मार डाला और उसका शव गांव के पानी भरे गड्ढे मे फेक दिया । मृतक युवक सरदार नगर के ब्लाक प्रमुख शशीकला यादव का भाई है । पुलिस ने मृतक के पिता के तहरीत पर आठ नामजद और चार अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया ।
बताया जाता है कि चौरीचौरा थाना क्षेत्र में ग्राम आमकोल निवासी डाक्टर यादव का पुत्र दिनेश यादव उम्र 38 बर्ष गुरूवर की रात मे घर से एक बह्रभोज मे जा रहा था । कि सडक पर गांव कि कुछ युवती व महिलाएं शौच के लिए बैठी थी । जिन्हें सडक शौच कर गंदा करने के लिए मना किया । तो इसी बात पर युवती और महिलाए युवक से उलझ गई । और इसी दौरान उनके परिजन आकर युवक को मारने पीटने के लिए दौडा लिए । दिनेश यादव जान बचाने के लिए पास के एक घर मे जा छिपा । कुछ देर के बाद घर जाने लगा तो पहले घात लगाकर बैठे लोगो ऑए लाठी डंडो आदि मार पीटकर उसकी हत्या कर पास के पानी से भरे एक खेत मे फेक दिया । शुक्रवार की सुबह युवक शव गांव के लोगो ने देखकर इसकी सूचना परिजनो व पुलिस को दिया । पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा । पुलिस मृतक युवक के पिता डाक्टर यादव के तहरीर गांव के राजेन्द्र, मनोज समेत आठ नामजद और चार अज्ञात लोगो के खिलाफ बलवा व हत्या का मुकदमा दर्ज किया है । घटना की सूचना पाकर घटना स्थल का एसएसपी डाक्टर सुनील गुप्ता , सीओ चौरीचौरा रंचना मिश्रा , एसएचओ सूर्यभान सिंह ने दौरा किया ।
गांव मे तैनात किया गया पीएसी
गांव शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी डाक्टर सुनील गुप्ता ने पीएसी बल तैनात कर दिए है ।
दिनेश के खिलाफ पुलिस ने किया था जिला बंदर की कार्रवाई
पुलिस ने बताया दिनेश यादव गांव का दबंग किस्म का व्यक्ति था । उसके खिलाफ आघा दर्जन केस दर्ज है । पुलिस ने उसके खिलाफ दो बार गुंडा एक्ट और एक बार जिला बंदर का कार्रवाई कर चूकी है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें