सहारनपुर : कोरोना संक्रमण की बढ़ रही चेन की श्रंखला में रविवार को कैराना लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी उनकी पत्नी तथा बेटे सहित छह लोग कोरोना पॉजिटिव आ गए। सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से सांसद लगातार लोगों से मिल रहे थे। सांसद प्रदीप चौधरी यहां कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में रहते हैं। पिछले दो दिन से तबियत में कुछ गड़बड़ हो रही थी। इसलिए रविवार को विशेष किट के माध्यम से सांसद प्रदीप चौधरी ने स्वंय का, अपनी पत्नी, बेटे तथा घर के तीन नौकरों का कोरोना टेस्ट कराया। चंद मिनटों में ही रिपोर्ट आई तो सभी अवाक रह गए। सभी छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीएमओ ने बतायाकि सभी छह को राजकीय मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें